Saturday, October 26, 2024

5th Standard Scholarship Exam Online Test No. 04




5th Standard Scholarship  Exam Online Test - 04 

Subject - English 

Questions - 15

Marks - 30

Important Questions

 

स से शुरू होनेवाले हिंदी मुहावरे और उनका अर्थ



स से शुरू होनेवाले हिंदी मुहावरे और उनका अर्थ

 

संकल्प -विकल्प में पड़ना - दुविधा में पड़ना 

संसार से दाना-पानी उठना - मर जाना 

संसारी होना - गृहस्थ होना 

सत्तू बांधकर पीछे पड़ना - बुरी तरह पीछे पड़ना 

सत्यानाश करना - बर्बाद करना 

सनक सवार होना - धुन होना 

सनीचर आना - बुरे दिन आना 

सन्न रह जाना - चकित रह जाना 

सपना होना - देखने से भी दूर होना 

सफाई देना - स्वयं को निर्दोष सिद्ध करना 

सफाया करना - नाश करना 

सज्बबाग़ दिखाना - झूठी दिलासा 

समाँ बाँधना - कला का सुन्दर प्रदर्शन 

सर आँखों पर होना - स्वीकार होना 

सर पर सवार होना - निकट रहना 

साँठ -गाँठ करना - दोस्ती करना 

साँप के मुँह में पड़ना - आफत में पड़ना 

साँप को दूध पिलाना - शत्रु पालना 

साँप-छुछुंदर की दशा होना- दुविधा में पड़ना 

साँप सूँघना - निष्क्रिय होना 

साँस तक न लेना - बिलकुल चुपचाप 

सात घाटोंका पानी पीना - बहुत अनुभवी 

सात जन्म में -कभी भी 

सात -पाँच करना - धोखेबाजी करना 

साफ -साफ सुनाना - स्पष्ट कहना 

सामना करना - मुकाबला करना 

साये में रहना - आश्रम में रहना 

सिंह का बच्चा होना - बड़ा बहादुर होना 

सिक्का जमना - धाक होना 

सिट्टी-पिट्टी गुम होना - होश-हवास न रहना

सितम ढाना - जुल्म करना 

सितारा चमकना / बुलंद होना  - भाग्योदय होना 

सियार होना - डरपोक होना 

सिर -आँखों पर बिठाना - बड़ा आदर-सत्कार करना 

सिर उठाना - विरोध करना 

सिर के बल चलना - इज्जत करना 

सिर खपाना - काफी चिंतन-मनन करना 

सिर खाना - परेशान करना 

सिर खुजलाना - पिटाई खाने की इच्छा होना 

सिर गंजा करना - बहुत मारना 

सिर चढ़कर बोलना - स्वयं प्रकट होना 

सिर चढ़ना - मुँह लगना 

सिर चढ़ना - शरारती बनाना 

सिर झुकना - हार मानना 

सिर पटक के मरना - बहुत कोशीश करना 

सिर पर कोई न होना - रक्षक न होना 

सिर पर खून सवार होना - प्राण लेने को उतारू होना 

सिर पर खेलना - प्राण का खतरा मोल लेना 

सिर पर सेहरा बँधना - प्रशंसित होना 

सिर पर हाथ रखना - सहायता करना 

सिर पिट लेना  - भाग्य को रोना 

सिर फिरना - बुद्धि भ्रष्ट होना 

सिर मढ़ना - दोष देना 

सिर मारना - मेहनत करना 

सिर मुढाते ही ओले पड़ना - काम के आरम्भ में ही झंझट 

सिर पर कफन बाँधना - मरने की परवाह न करना 

सिंग निकलना - बदमाश होना 

सीधी उँगली से घी न निकलना - सरलता से काम न बनना 

सीधे मुँह बात न करना - न बोलना 

सीमा से बाहर जाना - मर्यादा से बाहर 

सुनी-अनसुनी कर देना - सुनकर ध्यान न देना 

सुरखाब के पर लगा होना - कोई विशेषता होना 

सूखकर काँटा होना - अत्यंत दुबला होना 

सूरज को दिया दिखाना - प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना 

सूरज ढलना - अवनति होना 

सूरत नजर ना आना - कोई उपाय न सूझना 

सेर का सवासेर मिलना - जो जैसा है उसे उससे बढ़कर मिलना 

सैंकड़ों घड़े पानी पड़ना - बहुत लज्जित होना 

सोने की कटारी होना - सुन्दर पर हानिकारक 

सोने की चिड़िया - मालदार 

सोने में सुहागा - किसी सुन्दर वस्तु का और निखरना 

सौ कोस दूर भागना - किसी तरह का संबंध न रखना 

स्वांग भरना - झूठ -मुठ का बहाना बनाना 

स्वाहा करना - नष्ट करना 

  













Friday, October 25, 2024

म से शुरू होनेवाले हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ


मंगनी करना - तिलक देना 
मंत्र  देना - सलाह देना 
मंत्र फूँकना - बहकाना 
मख्खन लगाना - चापलूसी करना 
मक्खी की तरह निकालना -  निकाल देना 
मक्खी मारना - बेकार बैठे रहना 
मक्खी निगलना - बेवकूफी करना 
मक्खी नाक पर न बैठने देना - एहसान न रखना 
मजा किरकिरा होना - रंग में भंग 
मजा  चखाना - बदला लेना 
मँझधार में छोड़ना - मुसीबत में छोड़ना 
मटरगस्ती करना - बेकार इधर-उधर करना 
मटिया मेट करना - बर्बाद करना 
मट्टी पलीद करना - दुर्दशा करना '
मत मरी जाना - बुद्धि बिघड़ना 
मतलब का यार - स्वार्थी व्यक्ति 
माथा मारना - बहुत सोचना 
मत्थे मढ़ना - अपना दोष /जिम्मेदारी दूसरे पर 
मन  अटकना - प्रतीक्षा होना 
मन कच्चा करना - सहस नहीं होना 
मन करना - इच्छा होना
मन का मारा - दू: खी 
मन का मैला होना - कपटी होना 
मन की गाँठ खोलना - जी खोलकर बात करना 
मन की मन में रहना - इच्छा पूरी न होना 
मन खट्टा होना - नफ़रत होना 
मन डोलना - लालच होना 
मन भर जाना - उब जाना / संतुष्ट होना 
मन भरी होना - दु: खी होना 
मन मानना -संतोष होना 
मन मारकर बैठना - हताश होकर बैठना 
मन मिलना - विचार मिलना 
मन में जमना -  जँचना 
मन में ठानना - निश्चय करना 
मनसुबा बाँधना - सहस करना / कल्पना करना
मन हरा होना - खुश होना 
मयस्सर होना - प्राप्त होना 
मरने की छुट्टी न मिलना - अत्यधिक व्यस्तता 
मरम्मत करना -  खूब पीटना 
मलाल निकालना - पुराना बैर का बदला लेना 
मांग उजड़ना - विधवा होना 
माई का लाल - बहादुर 
माटी की मूरत - बेवकूफ / सीधा 
मात करना - लज्जित करना 
मात खाना - हारना 
माथा ठनकना - संदेह होना 
माथे चढ़ना - बदमाश होना 
माथे पड़ना - दायित्व आ जाना 
माथे पर बल पड़ना - चिन्ता होना 
मार से भूत भागना - मार का डर सबको होना 
माल काटना - खूब कमाना 
मांस नोचना - परेशान करना 
मिटटी के मोल - बहुत सस्ता 
मिटटी ख़राब करना - बर्बाद / दुर्दशा करना 
मिटटी डालना - दोष छिपाना 
मीठी छुरी होना - कपटी होना 
मीन मेख निकालना - दोष निकालना 
मुँह उतरना - उदास होना 
मुँह कला करना - बदनामी का काम करना 
मुँह की खाना - बुरी तरह से हारना 
मुँह की बात छिनना - इच्छानुकुल  बात किसी के द्वारा करना 
मुँहतोड़ जवाब देना - निरुत्तर कर देना 
मुँह देखकर बात करना - आदमी के अनुसार बर्ताव 
मुँह देखते रह जाना - चकित रह जाना 
मुँह न देखना - घृणा करना 
मुँहपर - सामने 
मुंहपर थुंकना - शर्मिंदा करना 
मुँहमाँगी मिलना - इच्छित वस्तु मिलना 
मुँह में कालिक लगना - कलंकित होना 
मुँह में पानी भर आना - लालच होना 
मुठ्ठी में होना - अधिकार में 
मुठभेड़ होना - संघर्ष होना 
मुफ्त की रोटियाँ तोडना - बैठकर दुसरे की कमाई खाना 
मूँछ ऐंठना - घमण्ड करना 
मूँछ नीची होना - अपमानित होना 
मूँछोपर ताव देना - वीरता दिखाना 
मेहंदी लगना - बिना कम के बैठे रहना 
मेंढक का जुकाम होना - अयोग्य होनेपर भी किसी चीज की अपेक्षा 
मैदान छोड़कर भागना - लड़ाई से भागना 
मैदान मरना - बाजी जीतना 
मैदान साफ़ होना - निर्विघ्न होना 
मोटाइ चढ़ना - घमण्ड होना 
मोटी अक्ल होना - बुद्धिहीन 
मोर्चाबंदी करना - स्वरक्षा की तय्यारी 
मोर्चा लेना - लड़ाई करना 
मौका पड़ना - समय आना 
मौके को हाथ से जाने देना - अवसर खोना 
मौत सिर पर आना - मरणासन्न होना 
मौत से लड़ना - खतरनाक काम करना 
म्याऊँ -म्याऊँ करना - भय से धीरे बोलना 
म्लेंच्छ होना - गन्दा / कंजुष होना 




Thursday, October 24, 2024

5th Standard Scholarship Online Exam Online Test - 03

5th Standard Scholarship  Exam Online Test - 03 




Subject - English 

Questions - 15

Marks - 30

Important Questions 


Wednesday, October 23, 2024

5th Standard Scholarship Online Exam Online Test on the Topic of Articles


5th Standard Scholarship Online Exam Online Test on the Topic of English Grammar Articles







Important Questions 


हिंदी के 8 छोटे छोटे निबंध




इस पोस्ट में हम देखेंगे निचे दिए गए विषय पर छोटे -छोटे निबंध 

1) मेरी माँ 

2) मेरा मित्र 

3) मेरी पाठशाला 

4) मेरा घर 

5) इंदिरा गांधी 

6) महात्मा गांधी 

7) मेरा प्यारा खेल 

8) फूलों का बगीचा 


 मेरी माँ 

जब किसी ने मुझसे सवाल किया कि आपको माँ पसंद है या पिताजी, तब मैं उनसे बगैर सोचे ऊँचे आवाज में जवाब दूँगा कि , मुझे मेरी माँ ज्यादा पसंद है क्योंकि खून का दूध करके पिलाने वाली माँ मेरी सर्वस्व हैं ।

     मेरी माँ जैसी और कोई नहीं ऐसा मुझे लगता हैं मेरी माँ हर सुबह जल्दी उठती है । सुबह से लेकर शाम तक वो हमेशा घरका काम करती है उन्हें कभी काम  की थकावट नहीं होती समय निकाल कर वह हमें पढ़ाती  है माँ का बोलना हँसना मुझे प्यारा लगता है 

       कभी-कभी हमारी मनपसंद चीजे बनाकर देती है । हम बच्चे अच्छे और अभ्यासू होने के लिए वह हमेशा श्रम करती है । हम जब बीमार हो जाते तो वह सोती भी नहीं 

     हमारा घर माँ की वजह से स्वच्छ और सुंदर  लगता है माँ पास नहीं होती तो मेरा जी नहीं लगता माँ दूर गाँव चली जाने के बाद मुझे उनकी बार-बार याद आती है 


मेरा मित्र 

            मेरा मित्र गणेश मुझे बहुत प्यारा लगता है।  मैं और गणेश पाठशाला एक साथ मिलकर जाते है । पढाई भी हम दोनों मिलकर करते है  हम कभी झगड़े नहीं करते है।  हम हर रोज शाम को खेलते है कभी कभी घुमने के लिए  जाते है । गर्मी की छुट्टियों में हम तैरने को भी जाते है कक्षा में पढाई, खेल इसमे हमारी स्पर्धा होती है खेल में कभी मैं  पहला तो कभी गणेश पहला रहता है 

      छुट्टी के दिन दोनों खेत में जाते है वहाँ भोजन करते है । मेरी और गणेश की दोस्ती के बारे में गुरूजी कुतूहल प्रदर्शित करते है । मेरी माँ तो कहती है कि गणेश जैसा मित्र सभी को मिलना चाहिए 

ऐसा मेरा मित्र है 


मेरी पाठशाला 

मेरी पाठशाला मुझे बहुत प्यारी लगती है गाँव से जरा दूर और ऊँची जगह पर मेरी पाठशाला है । पाठशाला के आसपास ऊँचे और अच्छे पेड़ है।  पाठशाला के नजदिक खेल का मैदान है । हम वहाँ कई प्रकार के खेल खेलते है 

      हमारे शिक्षक अच्छे पढ़ाते  है  पाठशालामें हम मराठी,हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान ,इतिहास , भूगोल और गणित पढ़ते है । रेडिओ-आकाशवाणी पर लगनेवाली कविताएँ और पाठ हम ध्यान से सुनते है । मेरी पाठशाला में टी.व्ही.भी लगाया है । उसीसे हम बहुत कुछ सीख लेते है । पाठशाला के आगे पीछे अच्छा और सुंदर बगीचा है । बगीचे में अच्छे और शोभादायक फूलों के पौधे लगाये है । हम उन्हें पानी डालते है और उसकी देखभाल और साफ़ सफाई  भी करते है । 

ऐसी मेरी पाठशाला है 


मेरा घर 

यह मेरा घर है । मेरे घर में मैं और मेरी माताजी और पिताजी , मेरी बहन आदि रहते है । घर के तीन कमरे है।  घर को दरवाजे और खिड़कियाँ है।  घर का दरवाजा पूरब को है । मेरे घर में खुली हवा और सूर्यप्रकाश आता है घर के सामने मैंने एक बगीचा बनाया है । उसमे गुलाब, जाई-जुई,.शेवंती, चमेली आदि फुलझाड़ियाँ लगा दी है । निलगिरी, आम, बेर, जामुन केभी पेड़ लगाये है । मेरी माँ दिनभर काम करती  है  मेरी  बहन माँ को काम में हाथ बँटाती है । पिताजी दिनभर खेत में काम करते है।  छुट्टी के दिन  मैं , माँ ,पिताजी को काम करने में मदद करता हूँ 

शाम को हम मिलजुलकर खाना खाते है । माँ , पिताजी और बहन के साथ दिन  ख़ुशी से गुजरता है 

मेरा घर मुझे बहुत प्यारा  लगता है 

मैं कई भी दूर गाँव गया तो मुझे हमेशा घर की याद आती है । इतना मुझे मेरा घर प्यारा है 

इंदिरा गांधी 

इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी । उनका जन्म अलाहाबाद के आनंदभुवन में उनके घर में हुआ । उनका बचपन वही  गुजरा । इंदिराजी के पिता भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की एकलौती लाडली बेटी थी। 

इंदिराजी के दादाजी मोतीलाल नेहरू थे । दादाजी उनको बहुत प्यार करते थे । इंदिराजी को देशभक्त घराने का  बड़ा वारसा मिला था । उनकी पढ़ाई अलाहाबाद ,दिल्ली , पुना और अमेरिका में हुई। उम्र के चौथे साल में ही उनको देश के थोर विद्वान देशभक्तों का सहवास प्राप्त हुआ।  इसी कारण अपने देश को मजबूत और मुत्सद्दी प्रधानमंत्री का लाभ हुआ। उसी समय में ही देश की सभी तरह की प्रगति हुई । जागतिक शांतता के लिए अनेक देशों को उन्होंने संघठित किया।  देश की एकात्मिकता के लिए उन्होंने जान की आहुति दी । इंदिराजी की यादें भारत देश तथा दुनिया कभी नही भूलेंगी ।


महात्मा गांधी 


महात्मा गांधी का नाम मोहनदास करमचंद गांधी था । उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर गाँव में हुआ।  उनके पिताजी राजकोट में दिवान थे।  उनकी माँ ने उन्हें बचपन में 'ही सत्य और अहिंसा'  की शिक्षा दी। 

         रामायण , महाभारत को पढ़ने के लिए उन्होंने कहा था।  विद्यार्थी उम्र में कई बुरे साथियों के साथ गांधीजी ने कुछ गलतियाँ की थी । उन्होंने अपनी गलतियाँ अपने पिताजी के पास जाकर कबूल की और माफ़ी माँगी।  बाद में उनका अच्छा बर्ताव रहा । गांधी इंग्लैंड जाकर बॅरिस्टर हुए । आफ्रिका में वकिली की।  हिन्दू लोगों के प्रश्न उन्होंने प्रस्थापित किए । 'न्याय और स्वातंत्र्यता'  के लिए उन्होंने देश में सत्याग्रह किया और उनकी वजह से 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ। 

गांधीजी ने सत्य ,अहिंसा , सूतकताई ,स्वदेशी की वस्तुओं का स्वीकार इन शिक्षा भारतवासियों को दी। गांधी सभी धर्म का आदर करते थे । उन्होंने हरिजनों के लिए कार्य किया। उनका रहन सहन साधा था । 

      सारा विश्व गांधीजी को महात्मा के रूप में पहचानता है।  वे अपने राष्ट्रपिता थे। उन्हें बापू के नाम से ही याद किया जाता है। 


मेरा प्यारा खेल 

मैं बहुत खेल खेलता हूँ । खो-खो ,लंगड़ी ,कबड्डी ,दौड़ना , तैरना , कभी कभी क्रिकेट भी खेलता हूँ ।  मुझे कबड्डी यह खेल बहुत प्यारा लगता है। खिलाडियों के दो गट होते है । बहुत होशियारी से एक-दुसरे पर चाल करना और गुण मिलाना होता है।  कबड्डी-कबड्डी  कहकर चपल गति से खेलना पड़ता है।  खिलाडी अच्छे रहने के बाद देखने वालों को खेल  का मजा आता है।  दिए  गए समय में अधिक गुण लेने वाला संघ विजयी ठहराया जाता है ।

     कबड्डी खेलने से सारे शरीर का व्यायाम होता है।  शरीर की चपलता, सावधानी और होशियारी आती है।  सभी लडके लड़कियों को ये खेल खेलना चाहिए । 



फूलों का बगीचा 

हमारे घर के आंगन  में मैंने एक फुल बाग बनाया है।  बाग़ में विविध तरह के फुल है।  बाग़ में विविध फुलझाड़ियाँ लगा दी है।  गुलाब , शेवंती,मोगरा,जाई-जुई गेंद , झेनिया , डेलिया अदि फुलझाड़ियाँ है।  कुछ पौधों के पत्ते रंगीन होने से बाग़ की शोभा बढ़ा देते है।  ककड़ी , कद्दू , करेला , पड्वल , घोसले ,तोंडले आदि के भी बेली है । बैंगन ,टमाटर भिन्डी ,मिर्च आदि भी है।  मेथी ,धनिया ,चूका ,शेपू ,पालक , मैंने आलट-पालटकर लगाए है।  हमें फुल-सब्जियाँ खरीदने की जरुरत नहीं होती । बाग़ होने से अनेक पंछी, भ्रमर, तितलियाँ हमारे घर में आते है। बाग़ होने से घर की  शोभा बढ़ जाती है।   मेरा खाली समय बाग़ मेही गुजर जाता है।  बाग़ के फल-फुल देखने में ही मुझे आनंद होता है । 

बाग का काम एक अच्छा और फायदेमंद छंद है। 






Tuesday, October 22, 2024

53 ह से शुरू होनेवाले हिंदी मुहावरें और उनका अर्थ


1) हाय तोबा करना - बड़ा परेशान होना 

2) हौसला बुलंद होना - जोशभरा होना 

3) हौसला बढ़ाना - साहस बढ़ाना 

4) हौसला पस्त होना - हिम्मत हारना 

5) होश ठिकाने आना - घमण्ड में चूर होना 

6) होश की दवा करना - समजकर बात करना 

7) ह s ह s करना - बहुत मजे में 

8) होठ चाटना - खाने का लोभ 

9) हेटी  होना - अपमान होना 

10) हेकड़ी दिखाना - रोब दिखना 

11) हुलिया बिगड़ जाना - चेहर विकृत होना 

12) हुक्का-पानी बंद करना - जाती से निकालना 

13) हिचकी बधना - बहुत रोना 

14) हाय- हाय करना - संतोष न होना 

15) हाथ के तोते उड़ाना - बहुत घबरा जाना 

16) हाथापाई होना - मारपीट होना 

17) हाथ से निकल जाना - अधिकार से जाना 

18) हाथ साफ करना - चोरी करना 

19) हाथ मारना - हड़प लेना 

20) हाथ मलना - पछताना 

21) हाथ बँटाना - मदद करना 

22) हाथ डालना - हस्तक्षेप करना 

23) हाथ जोड़ना - संबंध न रखना 

24) हाथ चूमना - काम देख प्रसन्न होना 

25) हाथ खींचना - पीछे हटना 

26) हाथ को हाथ न सूझना - बहुत घना अँधेरा 

27) हाथ का मेल होना - अति तुच्छ होना 

28) हाथ का खिलौना - जिसका अपना अधिकार हो 

29) हाथ काट के देना - लिखक्र दे देना 

30) हाथ धो लेना - छोड़ देना 

31) हाथ उठाना - मारना 

32) हाथ उठाकर देना - ख़ुशी से देना 

33) हाथ लगना - पाना 

34) हाँ में हाँ मिलाना - चापलूसी करना 

35) हवा हो जाना - गायब हो जाना 

36) हवा से लड़ना - अकारण लड़ना 

37) हवा से बातें करना - बहुत तेज दौड़ना 

38) हवा लगना - असर होना 

39) हवा पीकर रहना - भूखे रहना 

40) हवा पलटना - परिवर्तन होना 

41) हवाइया छूटना - चेहरा फक्क हो जाना 

42) हल्दी लगाना - शादी होना 

43) हरिश्चंद्र बनना - सत्यवादी बनना 

44) हरियाली सूझना - ख़ुशी में मगन 

45) हरा हो जाना - ताजा होना / खुश होना 

46) हथेली पर  जान रखना - प्राण की परवाह न करना 

47) हथियार दाल देना - आत्मसमर्पण करना 

48) हजामत बनना - मुर्ख बनना 

49) हक्काबक्का रह जाना - भौंचक रह जाना 

50) हँसी- खेल समझना - साधारण मानना 

51) हँसी उड़ना - मजाक उड़ना 

52) हँसते हँसते पेट में बल पड़ना - बहुत हँसना 

53) हँसकर बात उड़ाना - ध्यान न देना 





Monday, October 21, 2024

5th Standard Scholarship Exam Online Test on the topic of opposite words

   5th Standard Scholarship Exam

   Online Test on the topic of opposite words .

   Online Test No.001


Important Questions 


80 Important English Proverbs with hindi meaning

 




All is fair in love and war.

प्रेम और युद्ध में सबकुछ क्षम्य होता है 

All is well that ends well.

अंत भला तो सब भला 

All that glitters is not gold.

जो चमकता है वह सब सोना ही नहीं होता 

All work and no play makes Jack a dull boy.

उचित आराम किए बिना सतत काम करते रहने से काम करनेवाले तथा उसके कार्य दोनोंकी हानि होती है 

An apple a day keeps the doctor away.

प्रतिदिन एक सेब का सेवन डाक्टर को दूर रखता है 

An empty vessel makes much noise.

अधजल गगरी छलकत जाए 

Barking dogs seldom bite.

जो गरजते है वे शायद ही बरसते है 

Beggars cannot be choosers.

माँगनेवाले को पसंदगी का अवसर नहीं रहता 

Better late than never.

कभी न करने की अपेक्षा देर से ही करना श्रेयस्कर 

Birds of a feather flock together.

चोर-चोर मौसेरे भाई 

Blood is thicker than water.

खून का रिश्ता असली रिश्ता है 

Bones for latecomers.

देर से आनेवालों को बचाकुछाही मिलता है 

Charity begins at home.

घर में दिया जलाकर मस्जिद में दिया जलना चाहिए 

Contentment is happiness.

संतोष ही परमसुख है

Don't count your chickens before they are hatched.

घर घोड़ा न खास मोल 

Don't cross a bridge , until you come to it.

संकट आने के पहले ही उसकी चिन्ता मत करो 

Early to bed and early to rise , makes a man healthy , wealthy and wise.

जल्दी सोए जल्दी उठे उसे ज्ञान , स्वास्थ्य, संपत्ति मिले 

Every cloud has a silver lining.

निराशा के घअंधकार में भि आशा की किरण छिपी रहती है 

Every dog has its day.

घूरे के भि दिन फिरते है।  

Every house has its skeleton.

घर-घर में मिटटी के चूल्हे 

Example is better than precept.

कथनी से करनी श्रेष्ट होती है 

Experience is the best teacher.

अनुभव सर्वश्रेष्ट गुरु है 

Familiarity breeds contempt.

घर की मुर्गी दाल बराबर 

First come first served.

पहले आनेवाले का काम पहले किया जाएगा 

God helps those who help themselves.

हिम्मते मर्दा , मददे खुदा 

Half a loaf is better than none.

सारी जाती देखकर आधा ले बचाए 

Health is wealth.

तंदुरुस्ती हजार नियामत 

Honesty is the best policy .

ईमानदारी सर्वोत्तम निति है 

It is never too late to mend.

गलती कभी भि सुधारी जा सकती है 

It is no use crying over spilt milk.

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुगगयी खेत 

It never rains but it pours.

संकट अकेले-दुकेले नहीं आते 

It takes two to make a quarrel.

एक हाथ से ताली नहीं बचती 

Laugh and grow fat.

हँसो और स्वस्थ बनो 

Listen to people but obey your conscience.

सुनों सबकी करो अपने मनकी 

Little things please little minds.

छोटी चीजे छोटे लोगों को ही संतुष्ट कराती है 

Look before you leap.

सोच समझकर कदम उठाओ 

Make hay while the sun shines.

बहती गंगा में हाथ धोओं 

Man proposes , God disposes.

अपने मन कछु और है करता के कछु और 

Many hands make light work.

संघठन में शक्ति है 

Might is right.

जिसकी लाठी उसकी भैंस 

Money begets money.

रूपया रुपये को कमाता है 

Money makes the mare go..

दाम कराए काम 

More haste ,less speed.

जीतनी जल्दबाजी करोगे उतनीही कम प्रगति होगी 

Necessity is the mother of invention.

आवश्यकता अविष्कारकी जननी है 

No pain , no gains.

 बिना सेवा , मेवा नहीं मिलता 

No rose without a thorn.

बिना काँटों के गुलाब नहीं होता 

No smoke without fire.

आग के बिना धुऑं नहीं होता 

One good turn deserves another.

उपकार का बदला उप्करसे ही देना चाहिए 

One swallow does not make a summer.

एकाध उदाहरण से नियम सिद्ध नहीं होता 

Out of sight , out of mind.

नजर से दूर दिलसे दूर 

Out of the fryimg pan , into the fire.

आसमान से गिरा खजूर में अटका 

Penny wise , pound foolish.

अशर्फियाँ लुटी जाए कोयले पर मुहर लगे 

Practice makes perfect.

प्रयत्न से ही पूर्णता प्राप्त होती है 

Prevention is better than cure.

इलाज से बचाव अच्छा 

Reap as you sow.

जैसा करोगे वैसा भरोगे 

Rome was not built in a day.

रातोरात लम्बी दाढी हो जाना संभव नहीं 

Set a thief to catch a thief.

काँटा काँटे सही निकलता है 

Slow and steady wins the race.

धैर्य से निरंतर काम करनेवाले को सफलता मिलती है 

Spare the rod and spoil the child.

छड़ी लागे छमछम , विद्या आवे घमघम 

Strike while the iron is hot.

जब होवे लोहा गरम तब हथौड़ा चलाइए 

The child is father of the man.

होनहार बिरवान के होत चिकने पात 

The wearer knows where the shoe pinches.

जाके [पैर न फटी बिवाई सो क्या जाने पीर पराई 

Tit for tat.

जैसे को तैसा 

To err is human.

गलती करना मानव स्वभाव है 

Too many coocks spoil the broth.

ज्यादा जो गी मठ उजाड़ 

Truth will be out .

सत्य प्रकट हो ही जाता है 

Two heads are better than one.

एक से दो भले 

Union is strength.

संघठन में शक्ति है 

When the cat's away the mice will play.

बिल्ली की अनुपस्थिति में चूहे निडर होलर खेलते है ।

Action speak louder than words.

कथनी से करनी श्रेष्ठ होती है 

A bad workman quarrels with his tools.

नाच न जाने ऑंगन टेढ़ा 

A bird in hand is worth to in the bush.

नौ नगद न तेरह उधार 

A drowning man catches at a straw.

डूबते को तिनके का सहारा 

A friend in need is a friend indeed.

सच्चा मित्र वाही जो जरुरत के वक्त काम आए 

A penny saved is a penny gained.

बचाकर रखा हुआ धन ही अपना होता है 

A rolling stone gathers no moss.

बार- बार व्यवसाय बदलने वाला व्यक्ति प्रगति नहीं कर पाता 

A stitch in time saves nine .

वक्त पर किया थोडासा काम बहुत बड़े परिश्रम से बचा देता है 

A word is enough for the wise.

तेज घोड़े को एक चाबूक ही पर्याप्त है 













Sunday, October 20, 2024

100 English Idioms with hindi meaning

 

 


English Idioms - इंग्लिश इडियम्स – मुहावरें

A bolt from the blue – अ बोल्ट फ्रॉम द ब्लू – अकस्मात् हुआ आघात,वज्राघात ।


Hope against hope- होप अगेन्स्ट होप – आशा के लिए स्थान न रहने पर भी आशा रखना ।

Ill at ease- इल ऐट ईज – अशांत, बेचैन ।  

In black and white- इन ब्लैक ऐंड वाइट – लिखित रूप में ।

In full swing- इन फुल स्विंग – पुरे जोश में , जोर शोर से ।

In high spiris इन हाइ स्पिरिट्स – उत्साह में , ख़ुशी में

In order- इन ऑर्डर – जैसा होना चाहिए वैसा ।

In the good books of-  इन द गुड बुक्स ऑफ़ –किसी का कृपापात्र होना ।

In the long run- इन द लॉंग रन – आखिरकार , अंत में ।

In the nick of time- इन द निक ऑफ़ टाइम – बिलकुल उचित समय पर ।

Into hot water – इनटू  हॉट वॉटर – अड़चन में, तकलीफ में ।

Into the bargain-इन्टू द बर्गिन – अलावा , अतिरिक्त ।  

Keep pace with- किप पेस विद – के साथ कदम मिलकर चलना ।

Know where the shoe pinches- नो वेअर द शू पिंचेस – किसी की कठिनाई या कष्ट का कारन मालूम होना ।

Learn by heart- लर्न बाइ हार्ट – याद करना, कंठस्थ करना ।

Leave no stone unturned- लीव नो स्टोन अनटर्न्ड – हर संभव उपाय करना ,कुछ उठा न रखना ।

Leave one in the lurch- लीव वन इन द लर्च – संकट या मुसीबत में किसी का साथ छोड़ देना ।

Like a fish out of water- लाइक अ फिश आउट ऑफ़ वॉटर – प्रतिकूल वातावरण में होना,अत्यन्त बेचैन होना ।

Live by wits- लिव बाइ विट्स – बुद्धि के बल पर ( छल-कपट से निर्वाह करना ।

Live from hand to mouth- लिव फ्रॉम हैण्ड टु माउथ – किसी तरह निर्वाह करना . गरीबी में जीना ।

Lose ground- लूज ग्राउन्ड – (प्रभाव वगैरह ) कम होना ।

Lose heart – लूज हार्ट – हिम्मत हरना , निराश होना ।

Make a clean breast of- मेक अ क्लीन ब्रेस्ट ऑफ़ – सबकुछ कबूल कर लेना , निःसंकोच भाव से ( अपना अपराध ) मान लेना ।

Make both ends meet- मेक बोथ एन्डस मीट – आपनी अय सेम गुजारा करना ।

Make common cause with-मेक कॉमन कॉज विद – किसीसे मिलकर काम करना ।

Meet half way- मीट हाफ वे – समझौता करना ।

Minting money – मिंटिंग मनि – बहुत रूपया कमाना ।

Move heaven and earth-  मूव हेवन ऐंड अर्थ – आकाश-पाताल एक करना ।

Neither here nor there- नाइदर हिअर नॉर देअर – असंबद्ध , बे सर-पैर का ।

Nip in the bud – निप इन द बड – प्रारंभिक अवस्था में ही ख़तम कर देना ।

Off and on – ऑफ़ ऐंड ऑन – यदा कदा , आए दिन । 

On the alert –ऑन द अलर्ट - जागरूक , सावधान ।

Out of date- आउट ऑफ़ डेट – पुराने ज़माने का , कालबाह्य ।

Out of hand – आउट ऑफ़ हैन्ड – नियंत्रण के बाहर ।

Out of the way-  आउट ऑफ़ द वे – अलग-थलग , असाधारण ।

Pay off old scores – पे ऑफ ओल्ड स्कोअर्स – पुराने बैर का बदला लेना ।

Put a spoke in wheel- पुट अ स्पोक इन वील – काम में अड़ग लगाना ,योजना में विघ्न खड़ा कर देना ।

Put one’s foot down- पुट वन्स फूट डाउन – कड़ा रवैय्या अपनाना , अड़ जाना ।

Rain cats and dogs- रेन कैट्स ऐंड डॉग्ज – मुसलाधार वर्षा होना ।

Red-handed- रेड हैन्डेड – रंगे हाथ , अपराध करते समय ।

See eye to eye with- सी आइ टु आइ विद – सहमत होना ,मान्य होना ।

Smell a rat- स्मेल अ रैट – संदेश या आशंका होना ।

Spread like wild fire – स्प्रेड लाइक वाइल्ड फायर – अत्यधिक तेजी के साथ फैलाना ।

Take off – टेक ऑफ़ – (वायुयान द्वारा)  उड़ान भरना ।

Take into account – टेक इन्टू अकाउंट – का विचार करना ।

Take to heart – टेक टु हार्ट – दिल को चोट पहुँचना , बहुत दु:खी होना ।

Take to one’s heels- टेक टु वन्स हिल्स – पलायन करना ,भाग जाना

Take to task- टेक टु टास्क – डॉंटना – फटकारना ।

Take stock of- टेक स्टॉक ऑफ़ – लेखा-जोखा लेना , मूल्यांकन करना ।

The gift of the gab- द गिफ्ट ऑफ़ द गैब – वक्तृत्व कला की देन , दैवी उपहार ।

The ins and outs- द इन्स  ऐंड आउट्स – किसी मामले से सम्बंधित सभी बातें ।

The long and short of it- द लॉंग ऐंड शॉर्ट ऑफ़ इट – सारांश ।

The order of the day – द ऑर्डर ऑफ़ द डे – हमेशा की घटना , रोजमर्रा की स्थिति ।

Through thick and thin- थ्रू थिक ऐंड थिन – अच्छी –बुरी सभी परिस्थितियों में ।

To all intents and purposes- टु ऑल इंटेन्टस ऐंड पर्पजिस – वस्तुतः , हकीकत में ।

To one’s heart’s content- टु वन्स हार्टस कन्टेन्ट – जी भर का , इच्छानुसार ।

Tooth and nail – टूथ ऐंड नेल – पूरी शक्ति से ।

Turn a deaf ear to- टर्न अ डेफ इअर टु – ध्यान न देना , उपेक्षा करना ।

Vanish into thin air- वैनिश इन्टु थिन एअर – पूरी तरह अदृश्य हो जाना ।

With a high hand- विद अ हाइ हैन्ड – कठोरतापूर्वक , सकती से ।

With all one’s heart- विद ऑल वन्स हार्ट – पूरे मन से ।

Within a stone’s throw of- विदिन अ स्टोन थ्रो ऑफ़ – एकदम नजदीक ।

With one voice- विद वन्स वॉईस- एकमत से , सर्वसम्मति से । 

With open arms –विद ओपन आर्म्स – खुले मन  से ।

Without reserve- विदाउट रिज़र्व – पूर्ण रूप से । 

A bone of contention – अ बोन ऑफ़ कन्टेंशन – विवाद अथवा झगड़े का विषय ।

A hard nut to crack – अ हार्ड नट टू क्रैक – हल करने की दृष्टि से कठिन प्रश्न ।

Add fuel to the fire – ऐड फ्युअल टू द फाइअर- आग में घी डालना ।

At arm’s length – ऐट आर्म्स लेन्ग्थ – कुछ दूरी पर ।

At one - ऐट वन – एकमत के ।

At one’s beck and call- ऐट वन्स बेक एंड कॉल – पूरी तरह अधिकार में।

At sixes and sevens- ऐट सिक्सेस एंड सेव्हन्स – अस्तव्यस्त या अव्यवस्थित ।

At a stretch – ऐट अ स्ट्रेच – सतत , लगातार ।

Beat black and blue – बीट ब्लैक ऐंड ब्लू – अत्यन्त निर्दयतापूर्वक पीटना ।

Be at daggers drawn – बी ऐट डैगर्स ड्रॉन – शत्रुता होना ,जाने दुश्मन होना।

Be at one’s wit’s end- बीट ऐट वन्स विट्स एन्ड – अक्ल चकरा जाना ।  

Be hand in glove with – बी हैण्ड इन ग्लव विद – षडयंत्र आदि में किसी का साथी होना , किसी से गाढ़ मैत्री होना ।

Be under a cloud – बी अंडर अ क्लाउड – के बारे में सन्देहास्पद वातावरण बन जाना ।

Beyond all questions- बियॉंड ऑल क्वेश्चन – निस्संदिग्ध रूप से ।

Breathe one’s last –ब्रीद वन्स लास्ट – अंतिम साँस लेना ।

Bring to light – ब्रिंग टु लाईट – प्रकट करना , प्रकाश में लाना

Burn fingers – बर्न फिंगर्ज – दुसरे के काम में हस्तक्षेप करके नुकसान उठाना ।

By hook or by crook – बाइ हुक ऑर बाइ क्रुक – उचित या अनुचित ढंग से , येन केन प्रकारेण ।

By fits and starts – बाइ फिट्स ऐंड स्टार्टस – रुक-रुक कर काम करना ।

By leaps and bounds- बाइ लीप्स ऐंड बाउंडस – बड़ी तेजी से ।

Call a spade a spade – कॉल अ स्पेड अ स्पेड – जैसी बात हो वैसी कह देना , साफ़-साफ़ बात कह देना ।

Change colour- चेन्ज कलर – रंग बदलना , फीका पड़ना ।

Coining money- कॉइनिंग मनि – सहज ही खूब पैसा कमाना ।

Come to grief- कम टू ग्रीफ – दुःखी होना ,असफल होना ।

Cook the accounts – कुक द अकाउन्ट्स – झूठा हिसाब तैयार करना , हिसाब में गोलमाल करना ।

Flesh and blood- फ्लेश ऐंड ब्लड – बिलकुल निकट के संबंधी ।

Foot the bill- फूट द बिल – बिल अदा करना या पैसे चुकाना ।

For good – फॉर गुड – सदा के लिए ,स्थायी रूप से ।

Go back on – गो बैक ऑन – वचन भंग करना,वादा तोडना ।

Hang in the balance – हैंग इन द बैलन्स –अनिर्णीत रहना , अनिश्चित होना ।

Hard of hearing-  हार्ड ऑफ़ हिअरिंग – थोड़ा-सा बहरा ।

Harp on the same string- हार्प ऑन द सेम स्ट्रिंग – एक ही बात की रट लगाना ।

Have an axe to grind- हैव ऐन ऐक्स टू ग्राइन्ड – अपना मतलब निकलने का उद्देश्य रखना ।

Have at fingerprints- हैव ऐट फिंगरटिप्स – निष्णात होना,पूरी जानकारी होना ।

Hit the nail on the head- हिट द नेल ऑन द हेड – बिलकुल उचित बात करना, पते की बात कहना ।

 

१४ सितम्बर – हिन्दी दिवस

  १४ सितम्बर – हिन्दी दिवस हिन्दुस्थानी है हम , गर्व करो हिन्दी पर सम्मान देना , दिलाना कर्तव्य है हम पर खत्म हुआ विदेशी शासन , अब तोड...